उड़ान . . . . .
Saturday, July 28, 2012
सम्मान ....
भारत को संस्कारो का देश कहा जाता है जहा स्त्री को देवी माना जाता है ...... पर क्या हम सच में उन्हें देवी जितना सम्मान देते है ??? कहा जाता है हमारी संस्कृति में पति पत्नी को एक स्थान प्राप्त है फिर क्यों पत्नी से ये अपेक्षा रखी जाती है की वो पति को स्वयं से श्रेष्ठ समझे .. उसका नाम न ले .. इसके पीछे लोग यह विज्ञान समझाते है की अगर पत्नी पति को नाम से बुलाएगी तो कल बच्चे भी बुलाएँगे ... किन्तु मुझे इसका उलटे परिणाम नज़र आते है .. अगर सिर्फ पति पत्नी को नाम से बुलाएगा तो बच्चे यही समझेंगे की स्त्री और पुरुष सामान नही है .. वो सदैव अपनी माँ को पिता से कमतर समझेगा और आगे भी इन्ही विचारो का आचरण करेगा ... पर शायद ये बात कोई समझना ही नही चाहता .. और जो समझते है उन्हें पश्चिम के पीछे अँधा दौड़ता हुआ करार दे दिया जाता है ... क्या हम किसी देश से कोई बात सिखने से पहले उसे तौल नही सकते ?? क्या हमारे बड़े बूडो ने जो कहा है बस वही सही है ... क्या हम लकीर के फकीर नही बन रहे ??
Wednesday, June 8, 2011
ख़ुशी.........
ख़ुशी....... ख़ुशी सबको चाहिए होती है पर किसके लिए ख़ुशी के क्या मायने है ये कौन बता सकता है .. कोई खाने में ख़ुशी ढूँढता है कोई संगीत में .. कोई प्यार में तो कोई पूजा में .. हो सकता है जो दो सूखी रोटी देख किसी का चेहरा उतर जाता है उसी रोटी को देख किसी की ख़ुशी की सीमा न रहे ...खैर ... इन अलग अलग मायनो में ही सही , जरूरी है तो बस खुश रहना ... असली दिक्कत तब आती है जब हम दुसरो को ख़ुशी देना चाहते है लेकिन उनके नही अपने मायनो में... हम तो हमारी तरफ से अच्छा ही सोचते है पर कौन जानता है की सामने वाले को वो ख़ुशी देगा या सिर्फ दर्द .. उदाहरण के तौर पर एक पिता ये चाहता है की बेटी की जल्द से जल्द अच्छे घर में शादी हो जाये ..... उसे नौकरी न करना पड़े .. आदि ... पर हो सकता है बेटी को ये चीज़े रत्ती भर भी ख़ुशी न दे .... उसकी ख़ुशी नौकरी में ही हो... पर सोच के इन फासलों को मिटाना आसान भी तो नही है .. हमें बस इतना ध्यान रखना है की हम अपनी सोच किसी पर न थोपे .. अगर हम सच में किसी को ख़ुशी देना चाहते है पहने उस इन्सान को समझे और तब ही कोई फैसला ले .....
Monday, May 2, 2011
हम... या शायद मैं ......
शुतुरमुर्ग के बारे में कहा जाता है की जब तूफान आता है तो वो अपना मुह रेत में खुसा लेता है और उसे लगता है की तूफान चला गया क्युकि वो उसे देख नही पाता.. और इस तरह वो अपनी जान गवा बैठता है .. पढकर पहले उसकी मुर्खता पर हसी आती थी पर आज लग रहा है की कही न कही हम भी उस शुतुमुर्ग की तरह ही है जो चाहते है या सोचते है की अगर हम दुनिया के बारे में नही सोचेंगे तो वो हमारे बारे में नही सोचेगी , और इसी खुशफहमी में जीते रहने है.. पर होता कुछ अलग ही है.. दुनिया हमारे बारे में सोचती रहती है बोलती रहती है और हम उन सब सही गलत बातो से अनजान जीते रहते है... पर ये भी एक सच है की इस दुनिया से कट के ज़ी पाना तो नामुमकिन है और जब हम होश संभाल के दुनिया की तरफ देखते है तो हमें हम तो दिखते ही नही है ... हमें कोई और ही दिखता है .. जिसे दुनिया ने अपने हिसाब से बनाया है ..वो इन्सान हमें अनजाना सा लगता है ... हमें यकीन नही होता की वो हम ही है .. और हम फिर दुनिया से दूर होते चले जाते है .. पर इस बार वो दुरी ख़ुशी नही देती .. और हम बस खुद से यही कह पाते है ... काश... काश..
Sunday, April 10, 2011
जिंदगी . . . . . . .
जिंदगी में खुश रहना उतना ही जरूरी है जितना की सांस लेना.. जब घर में कोई छोटा बच्चा पैदा होता है तो हम क्यों खुश होते है .. क्युकि हम एक नयी जिन्दगी का जश्न मनाना चाहते है... पर उस जिंदगी का क्या जो हमारे अन्दर है हम उसे क्यों भूल जाते है ..?? हमें क्यों हमेशा शिकायत होती है अपने आप से ... आखिर हम जैसे है वैसे है .. क्या हम खुद से भी खुश नही रह सकते .. आखिर खुद को बदलना तो हमारे हाथ में ही है न तो हम क्यों चाहते है हमारी हर मंजिल का रास्ता कोई ऊँगली पकड़ कर तय करवा दे... क्यों हम सिर्फ दुसरो के लिए जीने लगते है और उनके बिना जीवन को बेस्वाद पाते है जबकि मसालों का डिब्बा तो हमारे पास ही है ... हम इन्सान है इसलिए किसी के जाने पर दुःख होना स्वाभाविक है पर बस ध्यान इतना रखना है की वो दुःख हमारी उन खुशियों पर हावी न हो जो हमारे अन्दर है :) :) :)
Monday, February 7, 2011
राष्ट्रवाद और हम
आज़ादी के पूर्व से ही राष्ट्रवाद को एक पक्ष विशेष के द्वारा धर्म से जोड़ दिया गया . भारत माता , वन्दे मातरम , नैतिक शिक्षा आदि बातो को हिंदुत्व से जोड़ने के कारन सरकारी तंत्र को इनसे परहेज करना पड़ा . धीरे धीरे हमारी शिक्षा पद्धति और हमारा सामाजिक चिंतन हर उस बात को नकारने लगा जो की एक राष्ट्र में राष्ट्रीयता की भावना को बड़ाने के लिए जरूरी होती है . इन्ही सब कारणों से पिछले ६० वर्षो में जो समाज निर्मित हुआ वो हमारी गौरवमयी प्राचीन परंपरा से दूर होता चला गया ... आज स्थिति यह है की हमारे देश को दिशा देने वाला नेतृत्व भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है .. २G SPECTRUM घोटाला , CWG घोटाला , आदर्श सोसाइटी घोटाला आदि इतने बड़े बड़े घोटाले हो रहे है की कितने शून्यो का उपयोग करना है दस बार सोचना पड़ता है . उपरोक्त घोटाले इसलिए हुए की खजाने की चाबी चोर के पास ही थी .. कानून बनाने वाले भी वही थे और तोड़ने वाले एक ही लोग थे . इस स्तिथि से उभरने का एक मात्र हल यही है की राष्ट्रप्रेम की भावना को बढावा दिया जाय .. व्यक्ति व्यक्तिगत हित से राष्ट्रहित को आगे रखे . राष्ट्र प्रेम की भावना को बड़ाने के लिए स्कूल कॉलेज में नैतिक शिक्षा का पाठ्यक्रम साम्प्रदायिकता को नजरअंदाज करते हुए शीघ्र शुरू करना चाहिए . हर देश का एक नैतिक द्रष्टिकोण होता है जो की उसके प्राचीन धर्म और संस्कृति पर आधारित होता है लेकिन भारत की मूल धर्म और संस्कृति क्या है इसी को लेकर पिछले ६० साल से विवाद की स्तिथि है देशहित में यह अत्यंत जरूरी है की हम इस दुविधा की स्थिति से बाहर आये वरना इस देश के भविष्य को बर्बाद होने से कोई नही बचा सकता .
सनद जिंदल my papa :)
Friday, December 24, 2010
movies....
life is sooooooo incomplete without movies.....
जिंदगी हर पल न जाने उतार चड़ाव लेकर आती है ... कभी कभी तो बस यु ही MOOD ख़राब कर देती है.. it makes u feel so low.... bat thanks we have MOVIESSSS.....आज अच्छा नही लग रहा था बिल्कुल भी बस ऐसे ही computer खंगाल रही थी ... तभी एक folder में legally blond movie दिखी ... वैसे तो मूवी पहले देख चुकी थी फिर भी वापस देखने लगी....and really it worked...... feeling much better and more confident... thanks :)
Tuesday, November 23, 2010
कई बार युही देखा है..........
आज एक गाना सुना...
कई बार युही देखा है , ये जो मन की सीमा रेखा है
मन तोड़ने लगता है
अनजानी प्यास के पीछे , अनजानी आस के पीछे
मन दौड़ने लगता है....
एक बार सुना .. फिर दूसरी बार ... और फिर न जाने कितनी बार बस सुनती ही चली गयी .. जिंदगी की सारी उलझनों को कितनी आसानी से शब्दों में पिरो दिया है योगेश जी ने.. काफी दिनों से अपनी जिंदगी को लेकर हैरान परेशान सी थी मैं .. बोहोत डर लग रहा था की क्या होगा कॉलेज ख़त्म होने के बाद .. और थोडा डर तो शायद अब भी कही न कही अन्दर है ही जिसे मैंने बड़ी मुश्किल से बहला फुसला कर सुला दिया है पर वो कब फिर जाग जायेगा मुझे नही पता .. क्या सच में स्कूल और कॉलेज के जिन जिंदगी के सबसे अच्छे दिन होते है ??
क्या इससे ज्यादा ख़ुशी और आराम की जिंदगी अब सच में नही मिलेगी ??? ऐसे ही न जाने कितने सवाल हमेशा मुझे घेरे रहते है .... सच में ऐसा लग रहा है की किसी अनजानी प्यास के पीछे , अनजानी आस के पीछे मन दौड़ रहा है... पर उस अनजानी प्यास को मैं समझ ही नही पा रही ... क्या है आखिर इस जीवन का लक्ष्य ?? plzzz सहायता कीजिये .....
Subscribe to:
Posts (Atom)